Headlines
Loading...
Ceasefire Violations : पाकिस्तान ने LOC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, जमकर दागी गोलियां !!!

Ceasefire Violations : पाकिस्तान ने LOC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, जमकर दागी गोलियां !!!

Ceasefire Violations : पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को सीमा पार से फायरिंग की।पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में कितना नुकसान हुआ है अभी तक इसके बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि भारतीय सेना ने भी फायरिंग का मुहतोड जवाब दिया है। 

इसके पहले मंगलवार को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का गई थी। जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान घायल हो गए थे। बीएसएफ जवान आरएस पुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बिजली के खंभे पर लाइट ठीक कर रहे तभी पाकिस्तान रेंजर्स के स्नाइपर्स ने फायरिंग शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि घायल बीएसएफ कर्मियों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत 'स्थिर' है।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सीजफायर करने के साथ ही घाटी में आतंकियों से हमले कराता है। राजौरी जिले के कालाकोटे के वनक्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान दो अक्टूबर को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ में भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स के दो जवान जख्मी हो गए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही थी। वहीं आतंकवादी भागने में सफल हो गए थे।