नईदिल्ली :: Covid से अगर आप गंभीर रूप से बीमार हुए थे तो, न करें ये काम, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की आम जनता को सलाह,,,।
Mansukh Mandaviya On Covid Patient: आज कोरोना का सबसे बुरा दौर खत्म हो चुका है। दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत का कारण बनी कोरोना वायरस की बीमारी के ताजा आंकड़े जारी करना भी बंद हो चुका है, लेकिन कोविड के बुरे प्रभाव अब भी देखने को मिल रहे हैं। विशेषतौर पर उन लोगों पर जो कोविड से बहुत ही गंभीर रूप से संक्रमित हुए थे।
हाल के दिनों में डांस करते वक्त दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। इसके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। ऐसे समय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की एक बड़े ही काम की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस तरह से लोगों को दिल का दौरा पड़ने के मामलों पर चिंता जताई है।
उन्होंने कहा, ICMR की तरफ से किए गए एक अध्ययन के अनुसार जिन लोगों को कोविड का गंभीर संक्रमण हुआ है, उन्हें कठिन परिश्रण, दौड़ने या बहुत ज्यादा एक्सरसाइज से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, जिन लोगों को कोविड का गंभीर इंफेक्शन हुए ज्यादा समय नहीं बीता है, उन लोगों को एक-दो वर्ष तक कठिन मेहनत, दौड़-भाग या एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए, ऐसा करने से उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका कम हो सकती है।
गरबा करते हुए कई लोगो की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब हाल ही में नवरात्रि खत्म हुई हीं। नवरात्रि के दौरान गुजरात में गरबा करते समय एक महिला और 12वीं के छात्र सहित 6 लोगों की हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई थी। इन 6 लोगों की मौत तो गरबे के दौरान हुई, इनके अलावा गुजरात में 22 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी।
जांच के दिए आदेश
न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों के अनुसार इन घटनाओं के बाद गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने UN मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के टॉप हार्ट स्पेशलिस्ट और अन्य डॉक्टरों के साथ बैठक की. उन्होंने इन मौतों का सटीक कारण पता लगाने के लिए जरूरी डाटा इकट्ठ करने और शोध के निर्देश दिए।
12वीं के छात्र की मौत चिंताजनक
चिंताजनक बात यह है कि गरबा खेलते समय गुजरात में खेड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले कपड़वंज कस्बे की 12वीं के छात्र वीर शाह की मौत हो गई। इतनी कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने की इस घटना ने सबको झकझोर दिया। परिवार के अनुसार पिछले शुक्रवार को वह गरबा खेल रहा था, इसी दौरान उसको हार्ट अटैक पड़ा और बेहोश हो गया, परिवारजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।