ENG vs BAN: मलान-टॉपले के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, इंग्लैंड ने दर्ज की वर्ल्ड कप 2023 में 137 रन से पहली जीत,,,।
वर्ल्ड कप 2023 में मौजूदा विजेता इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप-2023 में अपना खाता खोल लिया है। इंग्लैंड ने मंगलवार को धर्मशाला में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 137 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 364 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम इस मजबूत स्कोर के सामने ढह गई और ओवरों में 48.2 ओवरों में 227 रनों पर ढेर हो गई, इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वहीआक्रामक क्रिकेट खेली जिसके लिए यह टीम जानी जाती है।
वहीं बांग्लादेश की ये पहली हार है। इसी मैदान पर खेले गए अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया था। लेकिन वह अपने विजयी क्रम को दूसरे मैच में जारी नहीं रख सकी, इंग्लैंड ने उसे एकतरफा अंदाज में मात दी।
मलान का बेहतरीन शतक
इंग्लैंड के लिए डेविड मलान का बल्ला जमकर चला, उन्होंने इस मैच में शतक जमाया। मलान ने अपने सलामी जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम को ठोस शुरुआत दी.दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। बेयरस्टो 52 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने। डेविड मलान को फिर जो रूट का साथ मिला. इन दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 266 तक पहुंचा दिया। यहां मलान को मेहदी हसन ने आउट कर दिया, मलान ने 107 गेंदों का सामना कर 140 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। कप्तान जॉस बटलर इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर आउट हो गए।
शतक से चूके रूट
रूट तेजी से रन बना रहे थे और उम्मीद थी कि वह शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन शोरीफुल इस्लाम ने उनकी पारी का अंत कर दिया, रूट 82 रन बना आउट हो गए। उन्होंने 68 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का मारा. रूट का विकेट 42वें ओवर में 307 के कुल स्कोर पर गिरा। आखिरी ओवरों में हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए फिर भी टीम 350 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
टॉप्ली के आगे फेल बांग्लादेशी बल्लेबाज
बांग्लादेश की बल्लेबाजी को देखते हुए ये स्कोर काफी बड़ा लग रहा था और यही हुआ, टीम इस विशाल स्कोर के सामने टिक नहीं पाई। टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक जमा सके। सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 76 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के मारे, मुश्फीकुर रहीम ने 64 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में चार चौके शामिल रहे। बांग्लादेश के बल्लेबाज रीस टॉप्ली का सामना नहीं कर पाए। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 43रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।