Headlines
Loading...
ICC ने लिया बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप मैचों से हटाया सुपर ओवर, जानें मुकाबला टाई होने पर कैसे निकलेगा नतीजा,,,।

ICC ने लिया बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप मैचों से हटाया सुपर ओवर, जानें मुकाबला टाई होने पर कैसे निकलेगा नतीजा,,,।

World Cup: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हुए करीब 2 हप्ते से ज्यादा का समय हो गया है। इस दौरान सभी टीमें लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। सभी टीमों की यही कोशिश है कि वह किसी भी तरह से वर्ल्ड कप (World Cup) की ट्रॉफी जीत लें। हालांकि ऐसा कर पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। 

इसी बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जिसमें खुलाशा किया गया है कि वर्ल्ड कप (World Cup) के मैचों से सुपर ओवर को हटा दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से आईसीसी (ICC) को ऐसा फैसला लेना पड़ा है।

World Cup के लीग स्टेज मैचों में नहीं होंगे सुपर ओवर

दरअसल, वर्ल्ड कप (World Cup) के पिछले संस्करण में यानी की साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड टीम को सुपर ओवर में जीत मिली थी। हालांकि इंग्लैंड टीम ने सुपर ओवर को जीता नहीं था, बल्कि सुपर ओवर को भी टाई करवा दिया था। जिसके बाद फैसला लिया गया कि बॉउंड्री काउंट के जरिए इंग्लैंड टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

जिस वजह से काफी बवाल भी हुआ था। जिसके बाद अक्टूबर 2019 में ही सुपर ओवर टाई के बाद बाउंड्री काउंट वाली टीमों को जीत देने का नियम हटा दिया गया था। इसी वजह से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान लीग मैचों में से सुपर ओवर का किस्सा ही खत्म हो गया है। हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में मैच के टाई होने पर अभी भी सुपर ओवर खेला जाएगा। मगर विजेता किसी और तरीके से चुने जाएंगे।

सेमीफाइनल और फाइनल में सुपर ओवर से चुना जाएगा विजेता

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लीग स्टेज के मैचों में अगर कोई मुकाबला टाई होता है तो उस केस में दोनों टीमों को बराबर-बराबर अंक बांट दिए जाएंगे। लेकिन वहीं अगर कोई सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबला टाई होता है तो उसमें सुपर ओवर कराया जाएगा और अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तब एक बार फिर सुपर ओवर से ही विजेता का फैसला किया जाएगा।

मगर जब तक सुपर ओवर टाई होता रहेगा तब तक किसी भी टीम को विजेता नहीं चुना जाएगा। जो फैसला काफी हद तक सही है, साथ ही एक्सपर्ट्स और फैंस द्वारा भी इस फैसले को काफी सराहा जा रहा है। अब देखना होगा कि क्या इस वर्ल्ड कप भी हमें मुकाबले टाई होते दिखेंगे या फिर टीमें ऐसे ही जीत या हार जाएंगी।