Headlines
Loading...
IND vs AUS मैच में खलल डालने पहुंचा 'Jarvo 69', KL Rahul ने दिखाया बाहर का रास्ता, Kohli ने कुछ यूं लिए मजे,,,।

IND vs AUS मैच में खलल डालने पहुंचा 'Jarvo 69', KL Rahul ने दिखाया बाहर का रास्ता, Kohli ने कुछ यूं लिए मजे,,,।

स्पोर्ट्स डेस्क, चेन्नई। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पांचवें मैच में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस बीच, मैच की शुरुआत होते ही भारतीय टीम की जर्सी पहनकर जार्वो नाम का फैन बीच मैदान में घुस आया, जिससे विराट कोहली जमकर मजे लेते हुए दिखाई दिए।

मैच में खलल डालने पहुंचा जार्वो

दरअसल, जार्वो साल 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी काफी सुर्खियों में रहा था। जार्वो ने उन मैचों में भी इसी तरह से ग्राउंड पर पहुंचकर खलल डाली थी। चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में भी जार्वो वही हरकत दोहराने फिर से मैदान पर पहुंचे। जार्वो को रोककर केएल राहुल ने मैदान से बाहर जाने का रास्ता दिखाया। वहीं, विराट कोहली जार्वो से मजे लेते हुए नजर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली जार्वो के पास जाते हैं और उनसे हंसते हुए कुछ कहते हैं। जार्वो के हाव-भाव को देखकर ऐसा लगा कि उनको विराट की बात बिल्कुल भी रास नहीं आई और वह रिएक्ट करते हुए भी दिखाई दिए। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने जार्वो को पकड़कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।

IND vs AUS: चेन्नई में दिखी जड्डू की जादूगरी! 'ड्रीम बॉल' फेंककर उखाड़ा Smith का स्टंप, बेबस दिखा कंगारू बैटर

जडेजा का चला जादू

चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में रविंद्र जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोला है। जड्डू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया। जडेजा की टर्न लेती हुई गेंद को स्मिथ पूरी तरह से समझने में नाकाम रहे और बॉल उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। वहीं, इसके बाद जडेजा ने अगले ओवर में मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को पवेलियन की राह दिखाई। अपने 10 ओवर के स्पेल में जडेजा ने सिर्फ 28 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके।