Headlines
Loading...
IND vs PAK World Cup Match 2023 : आज भारत पाक मैच से पहले शुरु हुआ विशेष समारोह, ये कलाकार हुए शामिल,,,।

IND vs PAK World Cup Match 2023 : आज भारत पाक मैच से पहले शुरु हुआ विशेष समारोह, ये कलाकार हुए शामिल,,,।



अहमदाबाद : विश्व कप 2023 के भारत पाकिस्तान के मुकाबले में आज रंग जमने वाला है. यह मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक लाख लोगो की क्षमता वाले इस स्टेडियम के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं लोगों का जुनून इस मुकाबले के लिए सर चढ़कर बोल रहा है. भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस मैच के बाद कहीं खुशियां होंगी तो कहीं गम होगा. विश्व कप 2023 के इस मैच को और भी खास बनाने के लिए बीसीसीई का खास प्लान है.

दरअसल, रोमांच से भरपूर इस मैच से पहले आज 12.30 बजे विशेष समारोह होने जा रहा है. आज इस समारोह में कई रंगारंग प्रस्तुती होगी. इस कार्यक्रम में अरिजीत सिंह अपनी जादुई आवाज से समां बांधेंगे. दर्शको का मनोरंजन करने के लिए अरिजीत सिंह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12.30 बजे से लाइव होंगे. साथ ही उनके साथ शंकर महादेवन भी मंच पर मौजूद रहकर अपनी आवाज से दर्शकों को मोहित करेंगे.


साथ ही अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी विशेष समारोह में अपने प्रदर्शन से दर्शको की धड़कनों को तेज करेंगे. इस समारोह में सिंगर नेहा ककक्ड भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी. आज स्टेडियम में बड़ी-बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है. इस हाई-प्रोफाइल मैच के लिए अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंच गई हैं.