Headlines
Loading...
IND vs PAK:LIVEभारत की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल को मिली जगह, भारत ने टॉस जीता की गेंदबाजी, पाक स्कोर 190 रन ऑल आउट,,,।

IND vs PAK:LIVEभारत की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल को मिली जगह, भारत ने टॉस जीता की गेंदबाजी, पाक स्कोर 190 रन ऑल आउट,,,।

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस हो चुका है, और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है। शुभमन गिल की वापसी हो गई है। शुभमन गिल को ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

ईशान के लिए भावुक हुए रोहित शर्मा

ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया। रोहित ने कहा कि, मुझे ईशान के लिए बुरा लग रहा है। उनसे जब भी टीम ने जिस भी तरह की मांग की है, उन्होंने आगे बढ़कर टीम की सभी मांगों को पूरा किया है। लेकिन शुभमन गिल पिछले कई महीनों से हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से हमने इस मैच में गिल को मौका दिया है।

इसके अलावा रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, इस मैदान पर शाम के वक्त ओस आने की संभावना है, इसलिए खासतौर पर उस बात को ध्यान में रखते हुए हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, पाकिस्तन के कप्तान बाबर आज़म ने भी यही बात कही कि, वो भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अब वह इस पिच पर एक बड़ा टोटल बनाकर उसे डिफेंड करने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। आइए हम आपको इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत इमाम उल हक और अब्दुल सफीक ने बल्लेबाजी करते हुए की। और उन दोनों ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का डटकर सामना करते हुए सात ओवरों में बिना विकेट खोए 39 रन बनाए। 

पाकिस्तान का पहला विकेट  रन पर गिरा, जिसे मोहम्मद सिराज ने लिया। उन्होंने अब्दुल सभी को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

पाकिस्तान का दूसरा विकेट हार्दिक पांड्या ने विकेट के पीछे इमाम उल हक को 36 (38) गेंद पर केएल राहुल के हाथों पाकिस्तान के टोटल स्कोर 73/2 रन पर कैच कराया।

पाकिस्तान का तीसरा विकेट रवींद्र जडेजा की गेंद पर रिजवान खान के रूप में LBW आउट  अंपायर ने दे दिया था, लेकिन बाबर आजम ने डीआरएस का सहारा लिया और रिजवान खान बाल बाल बच गए, इस प्रकार पाकिस्तान अपना तीसरा विकेट डीआरएस की वजह से बचा ले गई। 

पाकिस्तान की पारी का स्कोर 15 ओवर में 79 पर दो विकेट रहा।

पाकिस्तान टीम का वर्तमान स्कोर तीन विकेट पर 160 रन रहा भारत की तरफ से 32 ओवर की गेंदबाजी की गई। तीसरे विकेट के रूप में बाबर आजम को क्लीन बोल्ड मोहम्मद सिराज ने किया।

पाकिस्तानी टीम का चौथा विकेट मोहम्मद शकील के रूप में आया इनको कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया रोहित शर्मा ने अंपायर के नॉट आउट देने पर डीआरएस का सहारा लिया और डीआरएस में स्पष्ट रूप से स्टंप के सामने शकील पाए गए, मजबूरन अंपायर को उन्हें आउट देना पड़ा। इस मैच में इसको देखते हुए लगता है की अंपायरिंग एकदम निम्न स्तर की है। आईसीसी को इस पर थोड़ा विचार करना होगा।

कुलदीप यादव की शानदार गेंद बाजी
कुलदीप यादव ने इफ्तेखार अहमद को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिराया। इफ्तेखार ने कुल 4 रन बनाए और पाकिस्तान का टोटल स्कोर 165 रन पर पांच विकेट रहा। अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए शादाब अहमद आए। रिजवान अहमद 48 रन बनाकर पहले ही खेल रहे हैं। उनको भी अंपायर की मेहरबानी की वजह से जीवनदान मिला है।

जसप्रीत बुमराह ने अपनी यार्कर गेंद पर पाकिस्तान की तरफ से जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया। रिजवान ने 49 रन बनाए और पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 168 रन रहा। पाकिस्तान का आठवां और नया विकेट 187 रन पर गिरा और अंतिम विकेट पाकिस्तान की पारी के टोटल स्कोर 190 रन पर गिरा और पूरी टीम 190 रन पर ऑल आउट हो गई। 

अब भारत को मैच जीतने के लिए 50 ओवरों में 191 रन बनाने हैं, लंच के बाद थोड़ी देर में भारतीय पारी की शुरुआत होगी। मैच का लाइव स्कोर "केसरी न्यूज़ नेटवर्क" टीम की तरफ से थोड़ी देर में आपको प्राप्त होगा।