Headlines
Loading...
Indian Coming Back From Israel : इजरायल से भारत आये नागरिकों ने पीएम मोदी और जयशंकर के प्रति जताया आभार,,,।

Indian Coming Back From Israel : इजरायल से भारत आये नागरिकों ने पीएम मोदी और जयशंकर के प्रति जताया आभार,,,।



नई दिल्ली : शनिवार को 'ऑपरेशन अजय' के तहत तेल अवीव से 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची. लौटने वाले भारतीय नागरिकों ने अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने भारत सरकार, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय को धन्यवाद दिया. जैसे ही फ्लाइट नई दिल्ली में उतरी, लौटने वाले नागरिकों ने अपनी घर वापसी का जश्न मनाते हुए 'वंदे मांत्रम' के नारे लगाए. बता दें कि भारत सरकार इजराइल के तेल अवीव में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय चला रही है.

वापस आये एक नागरिक ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा और अद्भुत है. हम सरकार के इस पहल से बहुत खुश हैं. विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर और भारत सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद. विदेश राज्य मंत्री (MoS) राजकुमार रंजन सिंह ने दिल्ली हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की. उन्होंने कहा कि फिलहाल भारतीय नागरिकों को लाने के लिए ऑपरेशन अजय जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि यह दूसरा चरण है. वे भारत आने वाले लोगों की सुविधा का ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इजरायल में रह रहे हर भारतीय नागरिक को देश वापस लाने के लिए तैयार हैं जो इसके लिए इच्छुक है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि हम (ऑपरेशन अजय) जारी रखेंगे. वहां लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं. यह दूसरा चरण है और हम उन लोगों को सुविधा देने की कोशिश कर रहे हैं जो वापस आना चाहते हैं, इसलिए हम उनकी मदद कर रहे हैं.

इजराइल से वापस आए एक अन्य भारतीय नागरिक ने निकासी के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वहां के छात्र घबराए हुए थे. उन्हें डर था कि वे वापस आ पाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. मैं सरकार, हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री और इजराइल में हमारे दूतावास को धन्यवाद देता हूं. कई छात्र घबराए हुए थे. डर रहे थे कि वे वापस आएंगे या नहीं.

विभिन्न राज्य सरकारों ने दिल्ली से अपने राज्यों में नागरिकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए अपने प्रतिनिधियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर भेजा था. बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध के बीच फंसे 447 भारतीय नागरिकों को 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारत वापस लाया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को एक्स पर पोस्ट किया कि 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान इजराइल के तेल अवीव से रवाना हुई.