NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता मुकाबला, बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में शीर्ष पर न्यूजीलैंड,,,।
NZ vs BAN Match Report: चेन्नई में हुए अपने आईसीसी वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेटों से हराकर जीत दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड इस जीत के साथ अंक तालिका में सबसे शीर्ष स्थान पर आ गई है।न्यूजीलैंड ने मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के पेस अटैक ने बांग्लादेश को 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रनों पर ही रोक लिया। बल्लेबाजी में बांग्लादेश का शीर्ष क्रम पूरी तरह से नाकाम रहा। सलामी बल्लेबात लिटन दास को पारी की पहली गेंद पर पेसर ट्रेंट बोल्ट ने शून्य रनों पर पवेलियन भेज दिया। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन 17 गेंदा पर मात्र 16 रन ही बना सके।
बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन मध्य क्रम के विकेट कीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 75 गेंदा में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।इसके अलावा ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 40 और महमदुल्लाह ने 41 महत्वपूर्ण रन जोड़े। गेंदबाजी खेमे की बात करें तो न्यूजीलैंड का पेस अटैक पूरी तरह से बांग्लादेशियों पर हावी रहा। लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 49 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि ट्रेंट बोल्ट और मेट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा मिशेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को भी 1-1 विकेट मिला।
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए। कप्तान केन विलयमसन ने 107 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रनों की पारी खेली। क्रीज पर अच्छी तरह से जमे हुए विलियमसन बीच में ही चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा। इसके अलावा डेरिल मिशेल ने 67 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जमाकर नाबाद 89 रन ठोक डाले। इससे पहले सलामी बल्लेबाज डीवॉन कॉन्वे ने 59 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन और बांग्लादेशी गेंदबाजों की नाकामी के चलते न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते मुकाबले को जीत लिया।
बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया। रनों के अलावा उन्होंने कॉनवे का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। शाकिब ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 54 रन लुटाए। इसके अलावा मुश्तफिजुर रहमान ही 1 विकेट लेने में कामियाब रहे। बांग्लादेश की ओर से मेंहदी हसन मिराज सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 9 ओवरों में 58 रन लुटाए।