Headlines
Loading...
'हमास को जीत समर्पित नहीं कर पाएं लेकिन...', भारत जीता तो इस्राइल के राजदूत ने PAK-रिजवान पर जमकर कसा तंज,,,।

'हमास को जीत समर्पित नहीं कर पाएं लेकिन...', भारत जीता तो इस्राइल के राजदूत ने PAK-रिजवान पर जमकर कसा तंज,,,।

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद इस्राइल की तरफ से भी बयान सामने आ रहे हैं। मैच के दौरान इस्राइल-हमास के बीच जंग का एक पोस्टर सामने आया था। एक फैन वह पोस्टर लिए खड़ा था। इसके बाद इस्राइल ने उस फैन और उसके पोस्टर के फोटो को शेयर करते हुए 'धन्यवाद भारत' कहा था।
अब भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन का बयान सामने आया है, जिसमें वह टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान टीम और वहां के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर तंज भी कसा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि हार के बाद पाकिस्तान अपनी जीत तो हमास को समर्पित नहीं कर पाया, लेकिन अपनी बुरी तरह से हारी मैच को जरूर साझा करेगा।
रिजवान ने गाजा को लेकर किया था ट्वीट
इससे पहले पाकिस्तान के रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद बड़ा बयान दिया था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में रिजवान ने शतक जड़ा था। उन्होंने नाबाद 131 रन की पारी खेली थी। इस पारी के बाद रिजवान ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा- यह जीत गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय। अद्भुत स्वागत और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बेहद आभारी हूं। 

पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वनडे विश्व कप में लगातार आठवीं बार शिकस्त दी। अब भारत का सामना 19 अक्तूबर को बांग्लादेश से पुणे में होगा। वहीं, पाकिस्तानी टीम 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से चिन्नास्वामी में भिड़ेगी।