Headlines
Loading...
POINTS TABLE: अफ़ग़ानिस्तान से 8 विकेट से हारकर पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, वर्ल्ड कप से बाहर हुई बाबर की टीम,,,।

POINTS TABLE: अफ़ग़ानिस्तान से 8 विकेट से हारकर पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, वर्ल्ड कप से बाहर हुई बाबर की टीम,,,।

World Cup : वर्ल्ड कप 2023 में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए।

283 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के शुरुआत अच्छी की और पहले विकेट के लिए 130 रन की बड़ी साझेदारी की और उसके बाद पहले रहमत शाह और बाद में शाहिदी ने भी टीम के लिए कुछ जरूरी रन बनाए और इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया।

इस वर्ल्ड कप मुकाबले को जीतकर अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को मात दी है और वर्ल्ड कप 2023 में इस तरह से पाकिस्तान ने लगातार अपना तीसरा वर्ल्ड कप मुकाबला हारा है। तो चलिए अब जानते है कि वर्ल्ड कप में हुए 22 मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल का क्या हाल है और कौन सी टीम टॉप 4 में विराजमान है?

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हो गई है मुश्किल

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने अब तक 5 मुकाबले खेल लिए है। जिसके बाद पाकिस्तान ने इन 5 मुकाबलों में केवल 2 ही मुकाबलों में जीत हासिल की है और वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपना तीसरा वर्ल्ड कप मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान टीम को पॉइंट्स टेबल में भी काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 5 में से 3 मुकाबले हारने के बाद मौजूदा समय में पाकिस्तान नंबर 5 पर है लेकिन टीम का नेट रन रेट काफ़ी कम है। जिसका नुकसान उन्हे आगे आने वाले मुकाबलों में देखने को मिलेगा।

वर्ल्ड कप से बाहर होने का भी खतरा है बरकरार

वर्ल्ड कप 2023 में अपने लगातार 3 मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी पाकिस्तान टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड, इंगलैंड, साउथ अफ्रीका के विरुद्ध होना बाकी है। जब पाकिस्तान टीम अपना वर्ल्ड कप मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार जाती है तो टीम के लिए वर्ल्ड कप में बचे हुए 4 लीग स्टेज में कमबैक कर पाना काफी मुश्किल ही दिखाई देता है। जिसके चलते ही ऐसा लगता है कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकती है।