Headlines
Loading...
VIDEO: वर्ल्ड कप से पहले मिशेल स्टार्क फॉर्म में लौटे, नीदरलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हैट्रिक लेकर सभी टीमों को चेताया,,,।

VIDEO: वर्ल्ड कप से पहले मिशेल स्टार्क फॉर्म में लौटे, नीदरलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हैट्रिक लेकर सभी टीमों को चेताया,,,।

Mitchell Starc Hat Trick ऑस्ट्रेलिया वर्सेस नीदरलैंड्स वॉर्म अप मैच भले ही तिरुवनंतपुरम में बारिश की भेट चढ़ गया होगा, मगर 5 बार के चैंपियन टीम के लिए शनिवार को जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ था। इस अभ्यास मैच में स्टीव स्मिथ के जहां शानदार अर्धशतक वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा मिशेल मार्श ने भी कुछ ओवर गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 का आगाज करने से पहले इन खिलाड़ियों द्वारा ऐसी ही कुछ प्रैक्टिस की उम्मीद थी।

बारिश से प्रभावित यह मैच 23-23 ओवर का खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और स्टीव स्मिथ की 42 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी के दम पर कंगारू टीम बोर्ड पर 166 रन लगाने में कामयाब रही।

इसके बाद गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया। नई गेंद से ही पहले ओवर में स्टार्क ने दो विकेट चटकाए। ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने मैक्स ओडॉउड को LBW तो आखिरी गेंद पर वेस्ली बर्रेसी को क्लीन बोल्ड किया।
इसके बाद पारी का तीसरा ओवर लेकर आए स्टार्क ने पहली ही गेंद यॉर्कर की और उन्होंने इस पर बास डी लीडे को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। स्टार्क की इस हैट्रिक में खास बात यह रही कि उन्होंने जिन तीन नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों को आउट किया वह सभी गोल्डन डक पर आउट हुए। हालांकि अभ्यास मैचों को अधिकारिक दर्ज प्राप्त नहीं है, ऐसे में यह हैट्रिक स्टार्क के रिकॉर्ड में नहीं जुड़ेगी।

बारिश की खलल से मैच रद्द  होने से पहले नीदरलैंड्स ने 14.2 ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए थे। इस प्रकार बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच भी पुरा ना हो सका।

8 अक्टूबर को भारत से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया
 

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपने वर्ल्ड कप 2023 के अभियान की शुरुआत करनी है। 30 सितंबर को टीम इंडिया का इंग्लैंड के साथ अभ्यास मैच निर्धारित था, लेकिन गुवाहटी में बारिश के चलते मुकाबला बिना गेंद डाले रद्द करना पड़ा।

अब मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Hat-trick) का वर्ल्ड कप में इस घातक फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। क्योंकि पिछले 2 संस्करण से बाएं हाथ का ये गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी है। उन्होंने 2015 और 2019 में क्रमश: 22 और 29 रन विकेट हासिल किए थे।