formar cricketors match
WCL 2024: पूर्व सितारे फिर बिखेरेंग चमक, भारत-पाकिस्तान सहित छह देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग,,,।
नई दिल्ली: वर्ल्ड चैपियंस लीग का मेला एक बार फिर लगने जा रहा है। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में छह देशों के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे। जबावा एंटरटेनमेंट कंपनी इस टूर्नामेंट को लॉन्च कर रही है।एजबेस्टन स्टेडियम में इसकी लॉन्चिंग होगी। टूर्नामेंट में छह देश के रिटायर्ड और गैर-अनुबंधित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
6 देश के खिलाड़ी करेंगे शिरकत
भारत और पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी इस लीग में शिरकत करेंगे और एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देंगे। लीग का आयोजन इंग्लैंड में होगा। इन दो देशों के अलावा लीग में इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भाग लेंगे। फैन्स इन मुकाबलों के जरिए एक बार फिर मैदान में होने वाली पुरानी टशन को ताजा कर सकेंगे।
भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता को लाएगी वापस
लीग के बारे में बताते हुए जबावा एंटरटेनमेंट के निदेशक हर्षित तोमर ने कहा, 'डब्ल्यूसीएल भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता की वापसी कराने के साथ-साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ियों को एक साथ लाने के लिए तैयार है। इंग्लैंड हमेशा से क्रिकेट का घर रहा है और जब बर्मिंघम की बात आती है, तो यह कई भारतीय और पाकिस्तानी लोगों का भी घर है। हम वैश्विक स्तर पर प्रशंसकों को दस दिन का क्रिकेट मनोरंजन देने के लिए उत्साहित हैं।'
पूर्व नायकों को फिर से खेलते देखना होगा शानदार अनुभव
एजबस्टन के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट कैन ने कहा, 'हमने विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े मैचों का आयोजन किया है और एजबस्टन में उन मैचों में शामिल कुछ पूर्व नायकों को फिर से देखना बहुत अच्छा अनुभव होगा।' ईसीबी की मंजूरी और इंग्लिश डोमेस्टिक शेड्यूल (नवंबर 2023) के ऐलान के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन साल 2024 की गर्मियों में होना तय है।
बड़े ग्रुप गेम, सेमीफाइनल और फाइनल एजबेस्टन के मैदान पर खेले जाएंगे। साथ ही कुछ ग्रुप मैच वारविकशर के आसपास के अन्य मैदान पर खेले जाएंगे।