Headlines
Loading...
World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम आज पहुंचेगी लखनऊ, 12 Oct. को होगा आस्ट्रेलिया संग इकाना में मैच,,,।

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम आज पहुंचेगी लखनऊ, 12 Oct. को होगा आस्ट्रेलिया संग इकाना में मैच,,,।

लखनऊ :: नबाबो की नगरी विश्व कप क्रिकेट के रंग में रंग गई है। शनिवार को श्रीलंका पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार की दोपहर लखनऊ पहुंच चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए हवाई अड्डे से लेकर विभूतिखण्ड स्थित एक बड़े होटल में भव्य स्वागत, अगवानी की गई। 

वहीं, आस्ट्रेलिया की टीम नौ अक्तूबर को लखनऊ पहुंचेगी। आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 अक्तूबर को इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।

तीसरी बार दक्षिण अफ्रीका टीम लखनऊ आएगी

यह तीसरा मौका होगा जब दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ आएगी। पहली दफा मार्च 2020 में उसे भारत के साथ एकदिवसीय मैच खेलना था। दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंच गई थी पर कोरोना के कारण मैच रद्द हो गया था। टीम तीन होटल में रहने के बाद लौट गई थी। दूसरी बार वह पिछले साल छह अक्तूबर को भारत के साथ एक दिवसीय मैच खेलने आए थी।

खिलाड़ियों के माथे पर लगेगा तिलक और बरसेंगे फूल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। हवाई अड्डे पर यूपीसीए के पदाधिकारी खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे। इसके बाद जब टीम होटल पहुंचेगी तो वहां हर खिलाड़ी का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। होटल प्रबंधन ने खिलाड़ियों पर फूलों की वर्षा का इंतजाम किया जाएगा।

नौ को आस्ट्रेलिया की टीम लखनऊ पहुंचेगी
आस्ट्रेलिया की टीम रविवार को चेन्नई में भारत के साथ मैच खेलेगी। मैच खेलने के बाद नौ की सुबह वह चेन्नई से लखनऊ के लिए रवाना होगी। लखनऊ में वह दिन में एक बजे पहुंचेगी। आस्ट्रेलिया की टीम भी होटल पहुंचने के बाद नौ अक्तूबर को होटल में आराम करेगी। वह दस अक्तूबर को इकाना में अभ्यास के लिए पहुंचेगी।

आस्ट्रेलिया आठ दिन और श्रीलंका 11 दिन लखनऊ में रहेगी

आस्ट्रेलिया 12 अक्तूबर को मैच खेलने के बाद यहीं रुक जाएगी। उसे 16 अक्तूबर को श्रीलंका के साथ भी इकाना स्टेडियम में मैच खेलना है। ऐसे में आस्ट्रेलिया की टीम आठ दिन लखनऊ में रुकेगी। वहीं, श्रीलंका की टीम हैदराबाद में 10 अक्तूबर को पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी। वह 11 अक्तूबर को लखनऊ पहुंचेगी। उसे 16 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया के साथ खेलने बाद वह लखनऊ में रुक जाएगी। श्रीलंका को 21 अक्तूबर को नीदरलैण्ड से मैच खेलना है। इस तरह वह लखनऊ में 11 दिनों तक डेरा डाले रहेगी। आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 12 अक्तूबर को मैच खेलेंगी। वहीं उसी दिन बी-ग्राउण्ड पर श्रीलंका की टीम अभ्यास करेगी।

इकाना में अभ्यास के लिए तैयारियां पूरी

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि टीम हवाई अड्डे से सीधे होटल पहुंचेगी। संभवत: टीम रविवार को होटल में आराम करेगी। सोमवार को वह अभ्यास के लिए इकाना स्टेडियम पहुंचेगी। इकाना स्टेडियम में अभ्यास के लिए मुख्य मैदान के अलावा बी-ग्राउण्ड भी तैयार है। अभ्यास के लिए पिचें भी तैयार कर दी गई हैं।