Headlines
Loading...
World cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, विश्व की पहली टीम बनी,,,।

World cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, विश्व की पहली टीम बनी,,,।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की.टीम इंडिया के नाम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. भारतीय टीम ऐसा करने वाली पहली टीम बनी है।

भारतीय टीम के नाम खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विपक्षी टीम को दो बार 200 रन के अंदर समेटा है. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर रोका था, वहीं टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 191 रन पर ढेर किया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विपक्षी टीम को 200 रन के अंदर दो बार रोकने वाले टीम इंडिया एकमात्र टीम है. भारतीय टीम ने आठ अक्टूबर को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ढेर कर दिया था. भारतीय टीम ने इस मैच को छह विकेट से जीता था, वहीं 14 अक्टूबर शनिवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 191 रन पर समेट दिया।

191 रन पर पाकिस्तान को किया ढेर 

भारतीय टीम ने शनिवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट कर दिया. बाबर आजम (50 रन) और मोहम्मद रिजवान (49 रन) को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिककर नहीं खेल सका. भारत के लिए कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।