Headlines
Loading...
World Cup: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान दासुन शनाका वर्ल्ड कप से हुए बाहर; यह खिलाड़ी लेगा उनकी जगह, जाने,,,।

World Cup: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान दासुन शनाका वर्ल्ड कप से हुए बाहर; यह खिलाड़ी लेगा उनकी जगह, जाने,,,।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका चोटिल होने के कारण मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप से बाहर हो गये हैं। टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया। शनाका दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण शनिवार को को विश्व कप से बाहर हो गये। 32 साल के शनाका के चोटिल होने से मौजूदा विश्व कप में अब तक लचर प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार दासुन शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। उन्हें ठीक होने में कम से कम तीन सप्ताह लगेंगे, जिससे टीम को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी। आईसीसी की तकनीकी समिति ने 32 साल के शनाका की जगह करुणारत्ने को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

करुणारत्ने का करियर

श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुका है। शनाका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में 429 रन का पीछा करते हुए 62 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी। उनकी जगह लेने वाले करुणारत्ने मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। करुणारत्ने ने अब तक 23 एकदिवसीय खेले है। इस 27 साल के खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 24 विकेट लिए हैं और एक अर्धशतक के साथ 443 रन बनाए हैं।

वर्ल्ड कप में श्रीलंका की हालत

वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम 2 मैच खेली है और दोनों मैच हारी है। साउथ अफ्रीका ने उसे 102 रन से हराया था। इसके पाकिस्तान ने उसे 6 विकेट से हराया था। 2 में 2 मैच हारकर श्रीलंका की टीम अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। श्रीलंका को अगला मैच 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया खेलना है। यह मैच लखनऊ में होगा। ऑस्ट्रेलिया यहां एक मैच खेल चुकी है। साउथ अफ्रीका ने उसे हराया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों मैच हारी है।