Yogi Cabinet Meeting: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा सकती योगी सरकार, कैबिनेट मीटिंग में ये प्रस्ताव हो सकते हैं पास,,,।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्य सरकार कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है। वहीं बैठक में कई बड़े फैसलों पर भी मुहर लगाई जा सकती है। चर्चा है कि कैबिनेट बैठक के दौरान डॉक्टर्स की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की प्रस्ताव को कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल सकती है।
डॉक्टर्स रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने की मांग कर रहे हैं। वहीं योगी सरकार उनके प्रस्ताव को मंजूर कर सकती है। बता दें कि अभी डॉक्टर्स के रिटायरमेंट की उम्र 62 साल है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार माता- पिता से संबंधित एक बड़ा फैसला ले सकती है। माता-पिता भरण पोषण और कल्याण नियमावली में सरकार की ओर से संशोधन किया जा सकता है। ऐसे नियम बनाया जा सकते हैं कि जो बच्चे अपने माता-पिता का ठीक से ख्याल नहीं रख रहे हैं, उनको संपत्ति से बेदखल करने का भी नियम बनाया जा सकता है।
कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम ग्रिड योजना को भी मंजूरी मिल सकती है। दरअसल नगर विकास विभाग ने सीएम ग्रिड योजना के तहत 18 शहरों में ई बस सेवा को शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। कैबिनेट बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इस योजना के मुताबिक शहरों में 150, छोटे शहरों में 100 और उससे भी छोटे शहरों में 50-50 बसें चलाई जाएंगी। इससे प्रदूषण में भी कमी होगी।
वहीं योगी सरकार सड़क दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु होने पर आश्रितों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान कर सकती है। इस प्रस्ताव को भी कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है और इसे मंजूरी मिल सकती है। हालांकि इसके लिए शर्त यह होगी कि जिस वाहन में यात्री यात्रा कर रहे हैं, उसके चालक की गलती साबित ना हो। परिवहन विभाग की ओर से प्रस्ताव पारित किया जाएगा और कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल सकती है।
कैबिनेट बैठक के दौरान सहकारी गन्ना समितियां और धान गेहूं खरीद के लिए सरकारी समितियां को सरकारी बैंक गारंटी के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल सकती है। वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेसवे को आगे बढ़ने से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।