Headlines
Loading...
युवराज सिंह ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी और टीम को दिलाई 10 विकेट से जीत, युजवेंद्र चहल की कसी गेंदबाजी,,,।

युवराज सिंह ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी और टीम को दिलाई 10 विकेट से जीत, युजवेंद्र चहल की कसी गेंदबाजी,,,।

युवराज सिंह और अंकित कुमार ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के राउंड 2 के ग्रुप सी के मुकाबले में अपनी टीम हरियाणा को बिहार पर 10 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में हरियाणा के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेदबाजी करते हुए पहली पारी में बिहार की टीम को 30.4 ओवर में सिर्फ 110 रन पर ही समेट दिया।हरियाणा की तरफ से युजवेंद्र चहल ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की जबकि हर्षल पटेल, सुमित कुमार और अंशुल कंबोज ने भी बेहतरीन बॉलिंग की।

इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद इस टीम के गेंदबाजों के सामने बिहार के बल्लेबजा टिक ही नहीं पाए। बिहार की टीम सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट हो गई और इस टीम के बेस्ट स्कोरर आर प्रताप सिंह रहे जिन्होंने नाबाद 48 रन बनाए। हरियाणा की तरफ से चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली तो वहीं हर्षल पटेल ने 10 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा सुमित कुमार ने 3 जबकि अंशुल कंबोज ने 2 विकेट हासिल किए।

हरियाणा को जीत के लिए 111 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 19.1 ओवर में 117 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। हरियाणा की तरफ से पारी की शुरुआत युवराज सिंह और अंकित कुमार ने की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 117 रन बेहतरीन साझेदारी हुई। युवराज सिंह ने इस मैच में एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 57 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए जबकि अंकित कुमार ने 60 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी।