अहमदाबाद में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला, 11चौके और 8 छक्के के साथ 133 गेंद में बनाए 157 रन,,,।
अहमदाबाद के मोटेरा 'बी' में ग्रुप सी मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ के शतक से कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 222 रन की बड़ी जीत से अभियान शुरू किया। समर्थ ने 120 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों से 123 रन बनाए जबकि अग्रवाल ने 133 गेंद में 11 चौकों और 8 छक्कों से 157 रन की पारी खेली जिससे कर्नाटक ने 2 विकेट पर 402 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने भी 35 गेंद में 71 रन की पारी खेली। यह कर्नाटक का लिस्ट ए में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके जवाब जम्मू-कश्मीर की टीम 180 रन पर ढेर हो गई। कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज विजय कुमार विशाख ने 4 विकेट चटकाए।
मुंबई में ग्रुप ई मैच में कप्तान सुदीप कुमार घरामी की 44 गेंद में 62 रन की पारी और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वर के 57 रन से बंगाल ने नगालैंड को नौ विकेट से हराया। तेज गेंदबाजों सक्षम चौधरी (23 रन पर तीन विकेट) और आकाश दीप (24 रन पर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट चटकाए जिससे बंगाल ने नगालैंड को 47 ओवर में 139 रन पर समेट दिया।
ग्रुप बी में महाराष्ट्र को अंकित बावने (107) के शतक से 49 ओवर में चार विकेट पर 359 रन बनाने के बावजूद झारखंड के खिलाफ छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। झारंखड ने इसके जवाब में विराट सिंह (143) के अर्धशतक से 49 ओवर में चार विकेट पर 359 रन बनाकर जीत दर्ज की। वी विशाल (53) सौरभ तिवारी (नाबाद 70) और कुमार कुशाग्र (नाबाद 67) ने अर्धशतक जड़े।
बेंगलुरू में ही ग्रुप ए के एक अन्य मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे के तीन विकेट की मदद से मुंबई ने सिक्किम को सात विकेट से हराया। देशपांडे ने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जिससे मुंबई ने सिक्किम को 38.1 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया। मुंबई ने इसके बाद सलामी बललेबाज अंगकृष रघुवंशी के 28 गेंद में 30 रन की बदौलत 12 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
अहमदाबाद के मोटेरा 'ए' में तेज गेंदबाज हर्षित राणा (17 रन पर चार विकेट) ने चार जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (30 रन पर 3 विकेट) और लेग स्पिनर सुयश शर्मा (19 रन पर तीन) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे दिल्ली ने बिहार को 149 रन पर समेट दिया। दिल्ली ने इसके जवाब में कप्तान यश ढुल और सलामी बल्लेबाजों अनुज रावत तथा प्रियांश आर्या की उम्दा पारियों ने सिर्फ 22 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।