Headlines
Loading...
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 19 नवंबर से होगी श्रीमद्भागवत कथा, आज निकाली गई सनातन वेद जागरण यात्रा,,,।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 19 नवंबर से होगी श्रीमद्भागवत कथा, आज निकाली गई सनातन वेद जागरण यात्रा,,,।

वाराणसी। रामेश्वर मठ की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से त्र्यंबकेश्वर भवन में 19 नवंबर से दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा होगी। इसके उपलक्ष्य में 18 नवंबर को महर्षि सांदीपपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन व स्वामी नारायणानंद तीर्थ वेद विद्यालय की ओर से सनातन वेद जागरण यात्रा निकाली गई। इस सनातनी वेद जागरण यात्रा में हजारों लोग शामिल थे और जगह-जगह पर इस जागरण यात्रा का स्वागत किया गया। 

वाराणसी नगवा स्थित रामेश्वर मठ के काशी धर्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायण तीर्थ ने मीडिया को बताया कि यात्रा में 1100 वेद बटुकों समेत अपार जन समूह शामिल हुआ। इसमें वाराणसी, मीरजापुर व प्रयागराज की विभिन्न संस्थाओं से भी लोग शामिल हुए। यात्रा संत रविदास पार्क से सुबह 6.30 बजे प्रारंभ होकर असि घाट, अस्सी चौराहा, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर चार से मंदिर के त्र्यंबकेश्वर हाल तक गई।

इस अवसर पर विद्वानों का उद्बोधन व उनके द्वारा अध्यक्षीय संबोधन होगा। उक्त स्थल पर उनके द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का सप्ताहव्यापी प्रवचन 19 नवंबर से प्रतिदिन दो से पांच बजे तक होगी। कथा 25 नवंबर तक चलेगी।