Headlines
Loading...
ट्रेन से उतरते ही 2 किलो 107 ग्राम सोने के साथ जीआरपी के हत्थे चढ़े दो सप्लायर,,,।

ट्रेन से उतरते ही 2 किलो 107 ग्राम सोने के साथ जीआरपी के हत्थे चढ़े दो सप्लायर,,,।

पंजाब के लुधियाना में इलाहाबाद से बिना बिल का सोना सप्लाई करने के लिए लुधियाना आए 2 सप्लायर शनिवार सुबह चेकिंग के दौरान पकड़े गए। लुधियाना स्टेशन पर जीआरपी ने आरोपियों को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की तो वह घबराकर बाहर की तरफ भाग गए, जिसके बाद जीआरपी ने उनको पीछा करके दबोच लिया।

जीआरपी के मुताबिक आरोपियों की पहचान अमृतसर निवासी अमरजोत और अमरीक के रूप में हुई, जो कि सोना सप्लाई करने के लिए इलाहाबाद से लुधियाना आए थे। उनके बैग की तलाशी लेने पर 2 किलो 107 ग्राम सोना बरामद हुआ, जो कि छोटे-छोटे गहनों के रूप में था। वह मौके पर सोने का बिल या कोई अन्य कागजात नहीं दिखा पाए।

वह शनिवार की सुबह टाटा मूरी एक्सप्रेस से लुधियाना स्टेशन पर उतरे थे। यहां पर कुछ सोना सप्लाई करने के बाद अमृतसर जाना था, लेकिन लुधियाना स्टेशन पर ही पकड़े गए। जीआरपी ने मामले के बारे में कर एवं आबकारी विभाग को सूचित किया और आरोपियों को पूछताछ के बाद सोने सहित उनके सुपुर्द कर दिया।