Headlines
Loading...
आज शाम 20 मिनट तक सड़क पर युवक से लड़ती रही...लग गया जाम, बाद में मोबाइल लेकर भाग निकली,,,।

आज शाम 20 मिनट तक सड़क पर युवक से लड़ती रही...लग गया जाम, बाद में मोबाइल लेकर भाग निकली,,,।

मसवासी में पुलिस चौकी के ठीक सामने युवक और युवती के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दोनों के बीच छीना-झपटी होती रही जिसे देखने के लिए राहगीरों का मजमा लग गया। करीब 20 मिनट चले ड्रामे के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची। शनिवार की शाम मसवासी चौकी के सामने एक ऑटो रिक्शा चालक युवती को बैठाकर लाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वहां खड़े होकर आपस में बातचीत करने लगे जो वाद-विवाद में बदल गया। युवती से युवक ने अपना मोबाइल मांगा। युवती ने उसे मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर तकरार होने लगी। इसे होते देख राहगीर और आसपास के दुकान के लोग तमाशा देखने लगे।

इसके चलते मार्ग पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। वह दोनों के बीच खींचतान देखते रहे। यह हंगामा लगभग 20 मिनट तक चला। बावजूद कुछ ही मीटर की दूरी पर मसवासी चौकी से पुलिस को जानकारी नहीं हो पाई। हंगामा कर रहे युवक और युवती खींचतान करते हुए बाजपुर-मुरादाबाद मार्ग पर पहुंच गए।

इसी बीच बाइक सवार युवक आया और युवती बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गई। युवक का आरोप है कि युवती उसका मोबाइल भी छीनकर ले गई है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर भी नहीं मिली है।