30 नवंबर को सीएम योगी उद्यमी महासम्मेलन का करेंगे उद्धाटन, वाराणसी के 50 उद्यमी होंगे शामिल,,,।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से 30 नवंबर को लखनऊ में उद्यमी महासम्मेलन का उद्धाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। विभूति खंड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्यमी महासम्मेलन में ट्रांसफॉर्मिंग एमएसएमई 4.0 पर चर्चा होगी।उद्यमियों को उद्योग की स्थापना व संचालन में आ रही समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। वाराणसी के 50 से ज्यादा उद्यमी सम्मेलन में शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथि औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन व निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सूक्ष्म लघु एवं मध्यम खादी ग्रामोद्योग उद्योग मंत्री राकेश सचान होंगे। शनिवार को मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने महासम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
एक दिसंबर को फूड एक्स्पो, चीन समेत पांच देशों के लगेंगे स्टाल
आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि एक से तीन दिसंबर तक लखनऊ में ही आईआईए भवन में इंडिया फूड एक्स्पो का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्धाटन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता करेंगे। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडिया फूड एक्सपो का यह 9वां संस्करण है। इस वर्ष पहली बार पांच देशों चीन, वियतनाम, युगांडा, उज़्बेकिस्तान व रवांडा द्वारा एक्सपो में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से संबंधित स्टाल लगाएंगे। वियतनाम इंडिया फूड एक्सपो के लिए कंट्री पार्टनर भी है। इसके अलावा देशभर की लगभग 70 नामी कंपनियां अपने उत्पादों, मशीनरी व टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी।
एक्सपो के दौरान प्रदर्शनी स्थल पर ही 2 दिसंबर को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री राष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन किया गया है, जिसमें देश के जाने-माने विशेषज्ञ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने, खाद्य उद्योगों के लिए मशीनरी, उपकरण व अन्य सामान आयात करने, खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के निर्यात व खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए फ्रेंचाइजी लेनदेन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में आईआईए फूड कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन दीपक बजाज, राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, अनुपम देव, प्रशांत अग्रवाल, टूरिज्म कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन राहुल मेहता, नीरज पारीक, ओपी बदलानी आदि मौजूद रहे।