Headlines
Loading...
बड़ी ख़बर :: पीएम मोदी की सभा के लिए जा रहे पुलिस जवानों से भरी गाड़ी ट्रक में घुसी, 6 जवानों की हुई मौत,,,।

बड़ी ख़बर :: पीएम मोदी की सभा के लिए जा रहे पुलिस जवानों से भरी गाड़ी ट्रक में घुसी, 6 जवानों की हुई मौत,,,।

जयपुर  :: नागौर जिले में आज रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। इन जिले के खींवसर थाने के जवानों के साथ यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में 2 जवान गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। सभी जवान आज होने वाली मोदी की चुनाव सभा के लिए ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह बिखर गया और सभी पुलिस कर्मी अंदर फंस गए। और  6 पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 जवान घायल हो गए। दोनों घायल पुलिस कर्मियों को घटनास्थल से जोधपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया.

मरने वाले पुलिस कर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचंद्र, कॉन्स्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीणा, थानाराम और महिला थाने के कॉन्स्टेबल महेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव कानूता सीएचसी में रखवाए हैं। हादसा सुबह करीब 5.30-6 बजे के बीच हुआ है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह आघात सहने की क्षमता प्रदान करें।