Headlines
Loading...
काशी में देव-देपावली से पहले प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, घाटों पर 70 वाच टावरों से की जाएगी निगरानी,,,।

काशी में देव-देपावली से पहले प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, घाटों पर 70 वाच टावरों से की जाएगी निगरानी,,,।

वाराणसी। देव-दीपावली पर्व के लिए पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। 70 वाच टावर से भीड़ की निगरानी की जाएगी। वाच टावर बनाने का काम शुरू भी हो गया है। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी देव-दीपावली पर्व के दिन सुरक्षा मोर्चा संभाले रहेंगे। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) चिनप्पा शिवसिंपि ने बताया कि देव-दीपावली में लाखों की भीड़ उमड़ती है। हमारी कोशिश सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए भीड़ पर करीब से निगरानी करने की होगी। इसके लिए आठ से 10 फीट ऊंचाई के 70 वाच टावर सेंटर बनाए जा रहे हैं।

यहां ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को ड्रैगन लाइट, लाउड हेलर के साथ कम्यूनिकेशन के लिए आरटी सेट दिया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत गंगा घाटों का पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया हूं। गत वर्ष देव दीवावली के दौरान हुई एक-एक गतिविधियों पर चर्चा की गई। यह जानने की कोशिश की गई कि पिछली बार पुलिस की ओर से क्या चूक रह गई थी। एक-एक बिंदु को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है।

जल पुलिस की टीम गंगा में नावों से सुरक्षा निगरानी करेगी। बताया कि दूसरे जिलों से भी सुरक्षा के लिए फोर्स मंगाई जा रही है। सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी।

प्रमुख घाटों के पास 11 स्थानों पर मौजूद रहेगी फायर ब्रिगेड

देवदीपावली पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। हर घाट पर सजे दीपों को निराली छटा देखने के लिए देर तक घाट पर व गंगा में नावों पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम रहेगा। 11 स्थानों पर फायर ब्रिगेड के जवान मौजूद रहेंगे।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत के अनुसार देव दीपावली का आयोजन शाम को सभी घाटों पर होता है। इसे देखने के लिए भारी भीड़ एक ही वक्त में मौजूद रहती है। कुछ प्रमुख घाटों पर भीड़ काफी ज्यादा होती है।

इसे ध्यान में रखते हुए प्रमुख घाटों के पास फायर ब्रिगेड के जवानों को गाड़ियों के साथ तैनात किया जाएगा। अस्सी घाट, राजघाट, नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, गाय घाट, चेतसिंह घाट, ललिता घाट, रविदास घाट के पास के साथ ही गोदौलिया, मैदागिन, चितरंजन पार्क पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद रहेंगी।