Headlines
Loading...
सचिन का शतक और संजू सैमसन का अर्धशतक गया बेकार, मुंबई ने केरल को 8 विकेट से हराया; रहाणे ने जड़े 4 छक्के,,,।

सचिन का शतक और संजू सैमसन का अर्धशतक गया बेकार, मुंबई ने केरल को 8 विकेट से हराया; रहाणे ने जड़े 4 छक्के,,,।

केरल के बल्लेबाज सचिन बेबी की शतकीय पारी और कप्तान संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी तब बेकार चली गई जब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने केरल की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के ग्रुप ए के राउंड 2 मुकाबले में वीजेडी मेथड के आधार पर 8 विकेट से हरा दिया। 

इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और केरल ने पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 231 रन पर आउट हो गई। मुंबई को जीत के लिए 231 रन बनाने थे, लेकिन इस टीम ने 24.2 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन बनाए और फिर बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका और मुंबई को विजेता घोषित किया गया।

केरल ने इस मैच में 231 रन बनाए और इस टीम को इस स्कोर तक ले जाने में सचिन बेबी की शतकीय पारी और कप्तान संजू की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। सचिन बेबी ने इस मैच में 134 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली जबकि संजू सैमसन ने भी 83 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। मुंबई की तरफ से इस मैच में मोहित अवस्थी ने 4 विकेट, तुषार देशपांडे ने 3 विकेट, रॉयस्टन डायस ने 2 विकेट जबकि शम्स मुलानी ने एक विकेट लिए।

मुंबई की टीम को जीत के लिए 232 रन का टारगेट मिला था जो ज्यादा मुश्किल नहीं दिख रहा था। टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों अंगकृष रघुवंशी और जय गोकुल बिस्ता ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की और फिर जय 30 रन पर रन आउट हो गए। इसके ठीक बाद अंगकृष आउट हो गए और उन्होंने 47 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 57 रन की अच्छी पारी खेली। मुंबई ने केरल के खिलाफ काफी तेज शुरुआत की थी और जब बारिश की वजह से मैच रुका उस वक्त कप्तान अजिंक्य रहाणे 20 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर जबकि सुबोध पार्कर 27 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद मुंबंई को वीजेडी मेथड के आधार पर विजेता घोषित किया गया।