Agra News
आगरा: ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’, मंत्री के फोटोशूट पर रोते हुए बोलीं शहीद की मां
आगरा । जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए. उनकी शहादत से ताजनगरी में गम का माहौल है. ताजनगरी वासी शुभम गुप्ता के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को सांत्वना दे रहे हैं. शहीद कैप्टन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. एक तरफ देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने पर जहां उन्हें बेटे पर गर्व है तो वहीं इस दुनिया से बेटे के जाने का गम भी कम नहीं है. योगी सरकार ने भी कैप्टन की शहादत पर श्रृद्धाजंलि दी. साथ ही परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आगरा की एक सड़क शहीद के नाम पर करने की बात कही.
हालांकि सरकार के इन ऐलानों के बीच एक विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ कैप्टन के घर श्रृद्धाजंलि अर्पित करने व 50 लाख रुपए का चेक सौंपने गए थे. वह जब कैप्टन की मां को चेक सौंप रहे थे तो बकायदा इसकी फोटोग्राफी हो रही थी. इसी बीच बदहवास कैप्टन की मां ने रोते हुए मंत्री जी से कहा कि ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’.
किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही सपा ने इसको अपने एक्स हैंडल से ट्वीट किया और लिखा कि, “भाजपाइयों की असंवेदनशीलता पर एक मां ने कहा, ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’! बीजेपी सरकार के मंत्री कल ही शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने के नाम पर फोटोशूट करा रहे हैं. ये बिलखती मां के आंसुओं का अपमान है. बीजेपी वाले शहीदों के नाम पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए, शर्मनाक!”