Headlines
Loading...
क्रिकेट का बुखार...अहमदाबाद के लिए फ्लाइट टिकट ₹40,000 तक महंगी,होटल में रूकने के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे,,,।

क्रिकेट का बुखार...अहमदाबाद के लिए फ्लाइट टिकट ₹40,000 तक महंगी,होटल में रूकने के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे,,,।

स्पोर्टस न्यूज डेस्क !!! भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है, जहां 19 नवंबर को उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। हर कोई इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को चौके-छक्के लगाते हुए देखना चाहता है। यही वजह है कि अहमदाबाद की फ्लाइट के टिकट अचानक कई गुना महंगे हो गए हैं।

6 हजार की जगह 33000 रु

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां सामान्य दिनों में बेंगलुरु-अहमदाबाद रूट पर किराया 6,000 रुपये तक होता है, वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के कारण एयर इंडिया के हवाई टिकटों में 6 गुना तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है और किराया 33,000 रुपये है। पहुंचा जा चुका है इसी तरह दूसरे शहरों से अहमदाबाद की फ्लाइट के टिकट भी महंगे हो गए हैं।

एक तरफ का औसत किराया 30 हजार है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो की रात 9 बजे की फ्लाइट का टिकट 32,999 रुपये हो गया है। वहीं, बेंगलुरु-अहमदाबाद के लिए एक तरफ के टिकट का औसत किराया करीब 30,000 रुपये है। इंडिगो की गुरुवार सुबह और शाम 7 बजे की उड़ान का किराया 26,999 रुपये था, जबकि अकासा एयर की शनिवार की उड़ान का किराया 28,778 रुपये हो गया।

मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट का किराया भी बढ़ गया है

भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दिन यानी 19 नवंबर को बेंगलुरु से अहमदाबाद का किराया 30,999 रुपये दिख रहा है। वहीं, मुंबई से अहमदाबाद की फ्लाइट का औसत किराया भी 16000 रुपये के आसपास पहुंच गया है।

दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट का किराया 5 गुना बढ़ा

आम दिनों में दिल्ली से अहमदाबाद जाने का हवाई किराया करीब 4,000 रुपये है। लेकिन फाइनल मैच के चलते 18 नवंबर की शाम को अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट का किराया 20 हजार रुपये दिखा रहा है। इसी तरह विस्तारा की रात 9.55 बजे की फ्लाइट का किराया 18,563 रुपये पहुंच गया है।