Headlines
Loading...
पीएम मोदी की शनिवार की जनसभा में नागौर स्टेडियम कड़ी सुरक्षा के घेरे में, ट्रैफिक भी होगा डायवर्ट,,,।

पीएम मोदी की शनिवार की जनसभा में नागौर स्टेडियम कड़ी सुरक्षा के घेरे में, ट्रैफिक भी होगा डायवर्ट,,,।

राजस्थान , पीएम नरेंद्र मोदी की 18 नवंबर यानी शनिवार को नागौर के राजकीय स्टेडियम में चुनावी सभा होने जा रही है। ऐसे में वे नागौर की दस विधानसभा सीट को साधेंगे। इस दौरान जिले की पूरी बीजेपी टीम इस चुनावी सभा को सफल बनाने में जुटने के साथ एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जमा करने के टारगेट में जुटी है। 

वहीं प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह से तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटी है। स्टेडियम सहित आसपास के पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। वहीं शहर का ट्रेफिक डायवर्ट के साथ पार्किंग व्यवस्था भी अलग से की गई है।

- अजमेर मूण्डवा रोड की तरफ से रैली के अलावा आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन (अठियासन पुलिया) रिंग रोड होते हुये डीडवाना रोड पुलिया थाम्बोलाई नाडी (लाडनू - डेह रोड) होते हुए विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड आयेंगे। इसी रास्ते से वापस भी जायेंगे। 

- बीकानेर की तरफ से रैली के अलावा आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन बाबा रामदेव होटल-गुड़ला तिराहा थाम्बोलाई नाडी (लाडनूं- डेह रोड) होते हुए विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड आयेंगे और इसी रास्ते से वापस जायेंगे। 

- जोधपुर की तरफ से रैली के अलावा आने वाले समस्त छोटे बड़े वाहन कुरजा होटल तिराहा - बासनी चौराहा (रोटरी क्लब चौराहा) होटल गुडला तिराहा बाबा रामदेव थाम्बोलाई नाडी (लाडनूं-डेह रोड़) होते हुये विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड आयेंगे वहीं इसी रास्ते से वापस जायेंगे। 

- डीडवाना की तरफ से रैली के अलावा आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन थाम्बोलाई नाडी (लाडनूं-डेह रोड) होते हुये विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड आयेंगे और इसी रास्ते से वापस जायेंगे।