Headlines
Loading...
दर्शनार्थियों, विद्यार्थियों, श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों को गोला में दस रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन,,,।

दर्शनार्थियों, विद्यार्थियों, श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों को गोला में दस रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन,,,।

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी गोला में अब किसी भी जरूरतमंद को महज दस रुपए में भरपेट भोजन मिल सकेगा। नगर पालिका की पहल व समाजसेवियों के सहयोग से मां अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत बुधवार से हुई। 

नीलकंठ मैदान पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष ने पूजन एवं फीता काटकर रसोई का उद्घाटन किया। 

मां अन्नपूर्णा रसोई में जरुरत मंद लोगों को प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। जिससे विद्यार्थियों, श्रमिकों व छोटी काशी में दर्शनार्थ पधारे दर्शनार्थियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। 

रसोई के शुभारंभ के अवसर पर डा. अभिषेक मेहरोत्रा, विधायक प्रतिनिधि के रूप में धर्मेन्द्र गिरि मोंटी,जनार्दन गिरि, जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन सुरजन लाल वर्मा, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष कुम्भी रविन्द्र कटियार, नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा ,विश्वनाथ सिंह, पूर्व बाइसचेयरमैन द्वारिका प्रसाद रस्तोगी सभासद आनंद सोनी, इजरान, आशीष अवस्थी, नगर मंत्री धीरज बाजपेयी, राजीव वर्मा आदि रहे।