अहमदाबाद :: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल स्नेह मिलन समारोह में फेरीवालों के परिजनों से मिले, और साथ बैठकर भोजन भी किया,,,।
गांधीनगर. अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से गुरुवार को अहमदाबाद में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत लाभार्थी सड़क विक्रेताओं यानी फेरीवालों के लिए स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने फेरीवाला के साथ ही कतार में बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की ओर से विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियों के साथ ही फेरीवालों के बच्चों ने भी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों ने इस योजना के माध्यम से उनके जीवन में आए बदलाव को लेकर मंच पर अपने सकारात्मक विचार रखे और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उपस्थित सभी लोगों को नूतन वर्ष के अवसर पर शुभकामनाएं दीं, और कहा कि परिवारजनों के साथ स्नेह मिलन मनाना हमारी संस्कृति रही है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार समाज के अदने लोगों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि फेरीवालों और ठेला धारकों के लिए बैंक से ऋण लेना मुश्किल होता है, जबकि कहीं और से ब्याज पर पैसा उधार लेना और भी मुश्किल काम होता है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी सड़क विक्रेताओं के लिए पीएम स्वनिधि योजना लेकर आए और उन्हें इसका लाभ दिलाया। उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत अनेक सड़क विक्रेताओं और ठेला धारकों को बिना किसी गारंटी के ऋण प्रदान करने का द्वार खोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने डिजिटल भारत की बात की, तब हर किसी को यह लगता था कि इससे परेशानी होगी, लेकिन आज सब्जी वाले, ठेला धारक और सभी छोटे व्यापारियों के यहां डिजिटल पेमेंट के जरिए खरीदारी हो रही है। भारत आज दुनिया में सर्वाधिक डिजिटल पेमेंट कर रहा है।
सहकारिता मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन देश में पहली बार अहमदाबाद में हो रहा है। विश्वकर्मा ने कहा कि, "मैं फेरीवालों के परिवार के लिए स्नेह मिलन समारोह के इस अनोखे आयोजन के लिए सभी लोगों की ओर से हमारे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त करता हूं।"
पीएम स्वनिधि योजना में बैंकों के भी सहयोग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पटेल ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम स्वनिधि योजना के जरिए अपने जीवन में आर्थिक उन्नति हासिल करने वाली महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सांसद हसमुखभाई पटेल, डॉ. किरीटभाई सोलंकी, विधायक बाबूभाई पटेल, कंचनबेन रादड़िया, मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन, मनपा स्थाई समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी सहित महानगर पालिका के कई पदाधिकारी, अधिकारी, पार्षद और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।