Headlines
Loading...
वाराणसी: नक्कटैया में सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी ने दिया देश प्रेम का संदेश,,,।

वाराणसी: नक्कटैया में सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी ने दिया देश प्रेम का संदेश,,,।

वाराणसी :: आदर्श प्राचीन रामलीला समिति जैतपुरा की ओर से रामलीला नक्कटैया मंचन हुआ। छोहरा स्थित लीला मंच पर भगवान लक्ष्मण ने शूर्पनखा की नाक काटी और  स्थित पिसनहरिया कुआं से नक्कटैया के जुलूस का शुभारंभ हुआ। सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी ने लोगों के मन में देश प्रेम की भाववा जागृत की। 

नक्कटैया के जुलूस का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने नारियल फोड़कर किया। झांकियों में 29 मुखी काली मां व महावीर हनुमान ने वातावरण भक्तिमय कर दिया। 

जुलूस में लाग, विमान संग, घोड़े व ऊंट शामिल रहे। जुलूस में काली मां का मुखौटा धारण किए स्वरूप भी रास्ते भर करतब दिखाते चल रहे थे। 

जुलूस में महामंत्री रवि शंकर मिश्र, सुभाष कुमार, निखिल वर्मा, ओम प्रकाश, प्रियांशु गुप्ता, विजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।