Headlines
Loading...
वाराणसी :: ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य काशी पहुंचे, संतों और बटुकों ने किया स्वागत,,,।

वाराणसी :: ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य काशी पहुंचे, संतों और बटुकों ने किया स्वागत,,,।

वाराणसी। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे। नई दिल्ली से शंकराचार्य विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आये।एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से राजघाट आये और जलमार्ग से केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में पहुंचने पर बटुकों और संतों ने उनका स्वागत किया। 

श्रीविद्यामठ में शंकराचार्य ने मातृशक्ति के सिर पर धारण किये गए मंगल कलश को स्पर्श करने के बाद परिसर में स्थापित तुलसी माता का मंत्रोच्चार के साथ सविधि आरती व पूजन किया। जिसके अनन्तर भक्तों ने पुष्पमाला व जयकारे से शंकराचार्य का स्वागत किया। 

इस दौरान शंकराचार्य ने कहा कि आज प्रबोधनी एकादशी के दिन साक्षात सचल नारायण के दर्शन व आशीष से हमलोगों के एकादशी व्रत अनुष्ठान का अनंत गुना फल प्राप्त हो गया है।

स्वागत वंदन कार्यक्रम में साध्वी पूर्णाम्बा, साध्वी शारदम्बा मीडिया प्रभारी-संजय पाण्डेय बसन्त राय भट्ट, रवि त्रिवेदी, हजारी कीर्ति शुक्ला, हजारी सौरभ शुक्ला, अभय शंकर तिवारी, श्रीप्रकाश पाण्डेय आदि शामिल रहे।