Headlines
Loading...
कानपुर :: केस्को अभियंताओं ने उपभोक्ताओं के पैसा वापस करने के डर से मीटर की जांच दो माह  तक दबाए रखी,,,।

कानपुर :: केस्को अभियंताओं ने उपभोक्ताओं के पैसा वापस करने के डर से मीटर की जांच दो माह तक दबाए रखी,,,।

कानपुर। केस्को में बड़े पैमाने पर हुए मीटर घोटाले की जांच में उपभोक्ताओं को पैसा वापस करने के डर से अभियंताओं ने दबा दी है। साढ़े पांच साल की बजाए छह महीने में ही बदले मीटरों का भी पैसा उपभोक्ताओं से ले लिया गया। पैसा वापस करने के डर से जांच कमेटी रिपोर्ट नहीं सौंप रही है। केस्को एमडी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट को एक हफ्ते में सौंपने का अल्टीमेटम दिया है।

केस्को अफसरों ने शहरवासियों के साथ छलावा किया। नए मीटर के खराब होने की गारंटी साढ़े पांच साल होती है। छह महीने में खराब हुए मीटरों को बदलकर केस्को ने पैसा उपभोक्ताओं से ले लिया। नए मीटरों का पैसा लेकर उपभोक्ताओं के घरों पर पुराने मीटर लगा दिए। केस्को एमडी ने जांच अधीक्षण अभियंता डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता राजबाला और सर्वेश पांडेय को दी है। तीनों अभियंता दो महीने बीतने के बावजूद जांच पूरी कर रिपोर्ट नहीं दे पाए हैं। 

केस्को डायरेक्टर राकेश वाष्र्णेय से जब हमारे मीडिया प्रतिनिधि ने बात किया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है।