Headlines
Loading...
गुरु नानक देव जयंती :: अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब वदें एक नूर ते सब जग उपजया कौन भले को मंदे,,,।

गुरु नानक देव जयंती :: अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब वदें एक नूर ते सब जग उपजया कौन भले को मंदे,,,।

अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब वदें एक नूर ते सब जग उपजया कौन भले को मंदे।

प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ प्रयागराज के विभिन्न जगहों पर खड़े होकर भजन गायन करते हुए कहा कि "सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी धुंध जग चानन होया, ज्यों कर सूरज निकलया तारे छपे अंधेर पोलावा" 
नानक नाम जहाज़ है,चढ़े सो उतरे पार जो श्रद्धा कर सेंवदे,गुर पार उतारणहार....

श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पूरे विश्व में मनुष्य जाति के कल्याण के लिए आज भी प्रासंगिक है जो हमें सहज जीवन जीने की प्रेरणा देता है। 

श्री गुरु नानक देव जी ने हमें समझाने के लिए कहा कि अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब वदें एक नूर ते सब जग उपजया कौन भले को मंदे।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने
इस सृष्टि के पालनहार जगतगुरु धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पावन 554 वे प्रकाश पर्व की सभी को लख-लख बधाई देते रहे।

साथ में रहे हरमनजी सिंह, दलजीत कौर, कौशल सिंह, विवेक सिंह, राजेश सिंह आदि भक्तगण उपस्थित रहे।