Headlines
Loading...
वाराणसी सीएमओ ऑफिस दफ्तर का क्लर्क घूस लेते एंटी करप्शन टीम द्वारा हुआ गिरफ्तार,,,।

वाराणसी सीएमओ ऑफिस दफ्तर का क्लर्क घूस लेते एंटी करप्शन टीम द्वारा हुआ गिरफ्तार,,,।

वाराणसी, ब्यूरो,(आदित्य,केसरी)। एंटी करप्शन टीम ने आज बुधवार को कबीरनगर स्थित वाराणसी सीएमओ आफिस में संविदाकर्मी क्लर्क को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। आरोपी राजेश कुमार श्रीवास्तव डेटा सह लेखा सहायक कार्यालय पद पर कार्यरत है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ लंका थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।

हमारे मीडिया ब्यूरो आदित्य केसरी के अनुसार भरथरा (लोहता) निवासी राहुल कुमार यादव ने पुआरी कला स्थित पिंडरा पीएचसी पर चिकित्सकों के डिजिटल सिग्नेचर के लिए सेट-अप लगाने का काम किया था। उस काम का बिल पास नहीं हो रहा था। राहुल ने एंटी करप्शन टीम को बताया कि बिल पास करने के लिए क्लर्क राजेश कुमार श्रीवास्तव उससे पांच हजार रुपये मांग रहा है। 

इस पर एंटी करप्शन टीम ने योजना के तहत राहुल कुमार यादव के हाथों रुपये दिलवाने के लिए क्लर्क को सीएमओ आफिस के बाहर चौराहे पर बुलवाया। क्लर्क के रुपये लेते ही टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक योगेंद्र कुमार, नीरज कुमार सिंह, राकेश बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार भारती, सुमित कुमार भारती आदि थे।