मथुरा :: 'ये साधारण धरती नहीं, यहां वही आता है जिसे श्री कृष्ण बुलाते हैं', ब्रजरज उत्सव में पीएम मोदी का संबोधन,, देखें वीडियो,,,।
मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुथरा के दौरे पर जहां कृष्णजन्मभूमि में दर्शन के बाद वे मीराबाई जयंती के अवसर पर आयोजित ब्रजरज उत्सव में शिरकत कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि यह साधारण धरती नहीं है, यहां वही लोग आते हैं जिन्हें श्री कृष्ण बुलाते हैं। पीएम मोदी ने कहा-भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त संत मीराबाई का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणाशक्ति है। मथुरा की पावन धरा पर संत मीराबाई की 525वीं जन्म-जयंती के उत्सव में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान कृष्ण और मीराबाई का गुजरात का एक अलग ही रिश्ता रहा है। मथुरा के कान्हा गुजरात जाकर ही द्वारकाधीश बने थे... मीरा की भक्ति बिना वृंदावन के पूरी नहीं होती है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में महिलाओ ने जिम्मेदारियां भी उठाई है और समाज का मार्गदर्शन भी किया। मीराबाई राजस्थान की वीर धरती में जन्मी थी।
यहां पीएम मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंंदिर पहुंचकर गर्भ गृह में पूजा और दर्शन किया। वे भागवत भवन के लिए ऊपरी तल पर गए। पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, पुजारी सहित कुल 17 लोगों ने भागवत भवन में पूजा की।
PM Modi in Mathura News Live Updates : मथुरा में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी और चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है।
PM Modi in Mathura News Live Updates : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश ने एक नए भारत का दर्शन किया, जिसका अंतराष्ट्रीय मंच पर मान बढ़ा है. नए भारत को विरासत पर गर्व है।
PM Modi in Mathura News Live Updates : इस अवसर पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मैनें भी मथुरा के सांसद के रूप में मथुरा का बहुत स्वागत किया है। हमारे ब्रज धाम से बढ़कर कोई धाम नहीं जहां कृष्ण ने जन्म लेकर कई लीलाएं कीं।