यूपी के लड़के को भा गई अमेरिका की दुल्हनिया, इस अनोखी शादी को दूर-दूर से देखने पहुंचे लोग,,,।
UP man marries to American girl: कहते हैं जहां प्यार होता है वहां दूरी कितनी भी हो, कोई फर्क नहीं पड़ता। एक कपल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो सात समंदर पार दूर रहते हुए भी एक दूजे के हो गए।हमारपुर के लड़के और अमेरिकी लड़की ने आपस में शादी रचा ली। हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी संपन्न हुई। इस अनोखी शादी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग इकट्ठे हुए। अब कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ऐसे हुई दोनों की मुलाकात
बताते चलें कि भिलावा के नारायन नगर निवासी सचिन शर्मा अमेरिका में नकौकरी करते हैं। अमेरिका में ही उनकी मुलाकात ओलिविया वेन से हुई। दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली और देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने अपने परिजनों से बात कर 23 नवंबर को ब्याह रचा लिया।
हिंदू रीति-रिवाजों से हुई शादी
ओलिविया और सचिन की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई। परिवार ने धूम धड़ाके से दोनों की शादी कराई। विदेशी बहू और ये अलग तरह की शादी देखने के लिए दूर दूर से लोग वहां पहुंचे। सचिन शर्मा के पिता ने बताया कि बेटा एमबीए की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गया हुआ था। वहीं उसकी नौकरी लग गई। इसके बाद दोनों बच्चों की दोस्ती हो गई। फिर दोनों के बीच प्यार हो गया।
सचिन ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के लिए ओलिविया को तैयार कर लिया।