काशी तमिल संगमम के लिए हो जाइए तैयार, इस बार नमो घाट पर होगा आयोजन; पीएम मोदी भी आ सकते हैं ,,,।
वाराणसी :: उत्तर और दक्षिण भारत के ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने के लिए दिसंबर में काशी तमिल संगमम-2 का आयोजन किया जाएगा। नमो घाट पर 14 दिन तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं।
उत्तर और दक्षिण के ज्ञान और सांस्कृतिक परंपराओं को करीब लाने के लिए पिछले वर्ष बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में हुए काशी तमिल संगमम की अपार सफलता के बाद इस वर्ष भी इस समारोह को आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने जिला प्रशासन से संपर्क कर आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की है।
नमो घाट पर 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक काशी तमिल संगमम-2 के आयोजन का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें तमिलनाडु के अलग-अलग शहरों से अलग-अलग वर्ग के करीब एक हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। बीते साल 21 नवंबर से 17 दिसंबर तक काशी तमिल संगमम का आयोजन किया गया था।