Headlines
Loading...
वाराणसी : घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े की सड़क हादसे में गलत लेन में जाने से ट्रक से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत, चालक ट्रक छोड़ कर भागा,,,।

वाराणसी : घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े की सड़क हादसे में गलत लेन में जाने से ट्रक से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत, चालक ट्रक छोड़ कर भागा,,,।

वाराणसी में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक प्रेमी जोड़े को जान गंवानी पड़ी। ऐढ़े के समीप रिंगरोड पर गलत लेन में घुसने से युवक व युवती की जान चली गई। वाराणसी में आजमगढ़ बाईपास के निकट ऐढ़े (लालपुर-पांडेयपुर) के पास रिंगरोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की कुचलकर मौत हो गई। पहचान होने पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे। युवती के पिता लालपुर-पांडेयपुर थाने पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी।

जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के अमरौना निवासी समीर (28 वर्ष) अपने बुलट पर एक युवती को बैठककर गलत लेन से हरहुआ की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस बीच सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस पहुंची। समीर की मौत हो चुकी थी। जबकि युवती की सांसें चल रहीं थीं। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। युवती के पिता ने बताया कि गुरुवार को चंदवक थाने में समीर के खिलाफ बेटी से जबरदस्ती शादी करने, अपहरण और उसे छिपाकर रखने के आरोप में केस दर्ज कराया था।

वाहन के चेचिस नंबर हुई युवक की पहचान

हादसे में मृत समीर की पहचान उसकी बाइक के चेचिस नंबर से हुई। बाइक पर नंबर अंकित नहीं था। इसके बाद पुलिस ने चेचिस नंबर के आधार पर रजिस्ट्रेशन नंबर पता किया। तब जाकर युवक की पहचान हुई। उसके परिजनों से पूछताछ के आधार पर युवती के बारे में पता चला। दोनों के घरवाले थाने पहुंचे। पुलिस ने ट्रक व बाइक कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। लड़के पर पहले से केस दर्ज है उस मामले में भी जांच की जाएगी। वहीं सड़क हादसे के मामले में भी केस दर्ज कर लिया गया है।