Headlines
Loading...
कैसे एक फैसले ने बदल दी ऑस्ट्रेलिया टीम की किस्मत, वॉर्नर ने किया खुलासा,,,।

कैसे एक फैसले ने बदल दी ऑस्ट्रेलिया टीम की किस्मत, वॉर्नर ने किया खुलासा,,,।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो सवाल था कि उनका यह फैसला कितना सही है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि बड़े मैच में टीम पहले बल्लेबाजी कर विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करती है। 

टॉस के बाद रोहित ने जब कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे तो 140 करोड़ फैंस खुशी से झूम उठे, लेकिन हुआ इसके उलट और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी पलटते हुए छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल के दो दिन बाद डेविड वॉर्नर ने खुलासा किया कि पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी अलग प्लानिंग की थी और मैच से कुछ घंटे पहले यह निर्णय बदल लिया गया।

डेविड वॉर्नर ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया। वॉर्नर ने कहा 'वर्ल्ड कप फाइनल के एक दिन पहले वे लोग 1-2 घंटे तक बात की जिसमें हमने यह तय किया कि हमें क्या करना चाहिए। आंकड़ों और रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा गया कि पहले बल्लेबाजी कर ज्यादा रन बनाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाया जाए। लेकिन मैच के दिन सबका मत बदल गया। मैच के दिन जब हमने सबसे यही सवाल पूछा तो ज्यादातर लोगों ने चेज करने की बात कही'

एक फैसले ने बदली किस्मत

ऑस्ट्रेलिया का चेज करने का फैसला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सही साबित हुआ। शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजो ने पिच का खूब फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कराया। नतीजा टीम इंडिया केवल 240 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रलिया ने 241 रन का लक्ष्य 4 विकेट खोकर 43 ओवर में हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने 137 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।