Headlines
Loading...
'मुख्यमंत्री जी, मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या नहीं कर रही' वीडियो पोस्ट कर युवती ने लगाई फांसी, पूरी चौकी हो गई सस्पेंड,,,।

'मुख्यमंत्री जी, मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या नहीं कर रही' वीडियो पोस्ट कर युवती ने लगाई फांसी, पूरी चौकी हो गई सस्पेंड,,,।

यूपी के प्रतापगढ़ जिले की नगर कोतवाली के चिलबिला में पारिवारिक बंटवारे के विवाद के बीच ब्यूटी पॉर्लर चलाने वाली दिव्यांग युवती ने मुख्यमंत्री को संबोधित सुसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फांसी लगा ली।सहयोगी के आने पर घटना की जानकारी हुई तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। बंद किया गया शटर खुलवाने में पुलिस को छह घंटे लग गए। घटना में लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज सहित वहां तैनात सभी पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

चिलबिला निवासी स्व. मक्खन जायसवाल के 6 बेटों और 5 बेटियों में सबसे बड़ी कंचन (38) अविवाहित और दिव्यांग थी। वह प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्थित घर के एक कमरे में ब्यूटी पॉर्लर चलाती थी। घर के बंटवारे के विवाद में उसके भाई तीन-तीन के गुट में बंट गए। वह एक गुट के भाइयों के साथ रहती थी। रविवार सुबह करीब 10 बजे उसने ब्यूटीपॉर्लर का शटर खोलने के बाद बगल की दुकान पर चाय पी। दुकान में जाने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित सुसाइड वीडियो बनाया और फेसबुक पर पोस्ट कर दुपट्टे से फांसी लगा ली। कुछ ही देर में सहयोगी पहुंची तो उसका शव फंदे से लटकते देख शोर मचाने लगी।

बाजार के लोग पहुंचे और शव लटकता छोड़ हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर भारी फोर्स के साथ एसपी सतपाल अंतिल, एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता भी पहुंचे तो लोग अवैध कब्जे के लिए चिलबिला चौकी के पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार बताने लगे। करीब तीन घंटे तक एसपी ने परिजनों से बात की। शटर में की गई वेल्डिंग इलेक्ट्रिक कटर से कटवाकर कब्जा दिलाया तो छह घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

एसपी सतपाल अंतिल ने बताया, चिलबिला में एक परिवार में बंटवारे का विवाद था। एक पक्ष से एग्रीमेंट कराने वालों के दूसरे पक्ष के कमरे कब्जा करने को लेकर युवती के फांसी लगाने की बात सामने आई। युवती के कमरे पर कब्जा नहीं था। सीओ सिटी की रिपोर्ट पर चिलबिला चौकी इंचार्ज सहित तैनात सभी पांच सिपाहियों को निलंबित कर विभागीय जांच की जा रही है।

‘मुख्यमंत्री जी, मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या नहीं कर रही’

कंचन जायसवाल ने फांसी लगाने से पहले 37 सेकेंड का सुसाइड वीडियो बनाया था। वीडियो उसने फेसबुक पर पोस्ट किया तो हर किसी के मोबाइल में दिखने लगा। कंचन ने सुसाइड वीडियो में कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी यह आत्महत्या मैं अपनी मर्जी से नहीं कर रही। तीन भाई सचिन, शशि और ऋषि उसे तंग कर दिए हैं। वह उनका हिस्सा देना चाहती है लेकिन वे दबंगई कर रहे हैं। कहतें हैं कि प्रशासन हमारा कुछ नहीं कर सकता।’