Headlines
Loading...
CWC 2023: विराट कोहली 765 रन के साथ विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए, मोहम्मद शमी ने लिए सर्वाधिक 7 मैच में 24 विकेट,,,।

CWC 2023: विराट कोहली 765 रन के साथ विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए, मोहम्मद शमी ने लिए सर्वाधिक 7 मैच में 24 विकेट,,,।

CWC 2023: भारत भले ही आईसीसी विश्व कप 2023 नहीं जीत सका लेकिन टीम के दो खिलाड़ी टूर्नामेंट में रन और गेंदबाजी चार्ट में शीर्ष पर रहे। विराट कोहली, जिन्होंने एक विश्व कप संस्करण में सचिन तेंदुलकर के 673 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था, बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर रहे, जबकि मोहम्मद शमी पहले चार वनडे नहीं खेलने के बावजूद प्रतियोगिता में सबसे सफल गेंदबाज बने। 

कोहली ने 11 एकदिवसीय मैचों में 95 से अधिक की औसत से तीन शतक और छह अर्द्धशतक के साथ 765 रन बनाए। उनके कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 54.27 के औसत से 597 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे, उनके बाद क्विंटन डी कॉक (594), रचिन रवींद्र (578) और डेरिल मिशेल (552) रहे। इस विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। 

उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी से पुरस्कार लिया लेकिन मैच के बाद प्रस्तुति के लिए मंच पर आते समय वह निराश दिखे। इस बीच, शमी ने 7 वनडे मैचों में 24 विकेट हासिल किए, जिसमें तीन बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट शामिल हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को 1 विकेट से हराया।

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को हुए फाइनल मैच में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन बन गई है। सलामी बल्लेबाज ट्रैविड हेड की शतकीय पारी और लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी ने टीम इंडिया के तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के ख्वाब को चकनाचूर कर दिया। 

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 240 रनों का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।