IND vs AUS: टी20 में 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय बने ऋतुराज गायकवाड, इस 'शर्मनाक' लिस्ट में हुए शामिल,,,।
Ruturaj Gaikwad Diamond Duck: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 'डायमंड डक' का शिकार हो गए। दरअसल, अगर कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाए तो उस 'डायमंड डक' कहा जाता है। यशस्वी जयसवाल ने शॉट खेला, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ दूसरा रन लेने दौड़े, लेकिन यशस्वी जयसवाल वापस अपनी क्रीज में लौट गए। नतीजतन, ऋतुराज गायकवाड़ को रन आउट होना पड़ा। इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई गेंद खेले शून्य पर पवैलियन लौट गए।
गाकवाड़ से पहले ये खिलाड़ी हो चुके हैं 'डायमंड डक' पर आउट...
बहरहाल, टी20 में ऋतुराज गायकवाड़ 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। इससे पहले जसप्रीत बुमराह 'डायमंड डक' का शिकार हुए। जसप्रीत बुमराह साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ पुणे में 'डायमंड डक' पर आउट हुए थे।
इसके बाद अमित मिश्रा टी20 फॉर्मेट में 'डायमंड डक' पर पवैलियन लौटने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अमित मिश्रा नागपुर में 'डायमंड डक' पर आउट हो गए थे।
वहीं, अब ऋतुराज गायकवाड़ 'डायमंड डक' पर आउट हुए। इस तरह अब तक टी20 फॉर्मेट में 3 भारतीय बल्लेबाज 'डायमंड डक' का शिकार हो चुके हैं।