Headlines
Loading...
IND vs NZ: अनुष्का की आंखों में खुशी के आंसू , मैदान और गैलरी के बीच हुआ फ्लाइंग किस का एक्सचेंज,भारत ने बनाए 397/4,,।

IND vs NZ: अनुष्का की आंखों में खुशी के आंसू , मैदान और गैलरी के बीच हुआ फ्लाइंग किस का एक्सचेंज,भारत ने बनाए 397/4,,।

Virat Kohli Flying Kiss To Anushka: जैसा कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद था कि भारत टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करेगा ठीक उसी प्रकार भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाएं जिसमें विराट कोहली का शानदार 50 वां शतक और श्रेयस अय्यर का लगातार दूसरा शानदार शतक रहा। साथ ही सुममन गिल का लगातार चौथा अर्धशतक शामिल रहा जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। 

यूं तो क्रिकेट के मैदान का लुत्फ बेहतरीन खेल से आता है, लेकिन कभी कभी ऐसे मौके आते हैं जब परंपराएं टूट जाती हैं और कुछ ऐसा अलबेला हो जाता कि वो खास लम्हे क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर हमेशा हमेशा के लिए यादों की बस्ती में जा बसते हैं। ऐसा ही कुछ नज़ारा आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में देखने को मिला जब विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का 50वां शतक जड़ा। अपने इस ऐतिहासिक पारी के साथ ही विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

विराट ने जैसे ही लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर दो रन लगाकर अपना शतक पूरा किया। जहां मैदान तालियों की गरगराहट से गूंज उठा और स्टेडियम में मौजूद सारे फैन्स सम्मान में खड़े हो गए वहीं विराट ने मैदान से ही गैलरी में मैच का लुत्फ ले रही अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को मुहब्बत से लबरेज़ फ्लाइंग किस से नवाज़ा तो पत्नी ने भी मायूस नहीं किया और फ्लाइंग किस का जवाब फ्लाइंग किस दिया और इस तरह मुहब्बत की इस बारिश और नवाज़िश ने मैदान में दीवाली के ऐन बाद प्रेम की नई जोत जला दी।
ये पल इस कद्र हसीन था कि जहां मैदान में विराट और अनुष्का के फैन्स झूम उठे वहीं मैदान से बाहर भी इस मैच को लाइव देख रहे करोड़ों फैन्स ने इसपर अपनी मुहब्बत निछावर कर दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, विराट कोहली 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवैलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े, विराट कोहली को टिम साउथी ने आउट किया। 

विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 8.2 ओवर में 71 रन जोड़े। रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर आउट हुए। जबकि शुभमन गिल 65 गेंदों पर 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक बनाया। श्रेयस अय्यर ने महज 67 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया।