LLC 2023: उथप्पा का बैटिंग क्लास देख पगला गए फैंस, इकबाल के एक ओवर में जड़े तीन छक्के; देखें Video,,,।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अपने बल्ले की चमक बिखेर रहे हैं। गौतम गंभीर और सुरेश रैना के बाद एक और भारतीय बल्लेबाज ने इस टी20 लीग में शानदार बल्लेबाजी की है। उस भारतीय खिलाड़ी का नाम है रॉबिन उथप्पा, जिन्होंने शुक्रवार को मणिपाल टाइगर्स के लिए खेलते हुए भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ 30 गेंद में 51 रन ठोक दिए।
उथप्पा ने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला के एक ओवर को टारगेट किया और उनके ओवर में 3 छक्के जड़ दिए। मणिपाल टाइगर्स की पारी का 8वां ओवर इकबाल अब्दुल्ला लेकर आए थे। शुरू की दो बॉल में सिर्फ 1 रन आया।
इसके बाद तीसरी गेंद पर उथप्पा ने लॉन्ग ऑफ के उपर से छक्का जड़ दिया। अगली गेंद वाइड थी। इसके बाद चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया। फिर ओवर की आखिरी दो गेंद पर भी उथप्पा ने मिड विकेट और एक्स्ट्रा कवर के उपर से छक्का लगा दिया। इस ओवर में कुल 20 रन आए।
रॉबिन उथप्पा ने तीसरे छक्के के साथ ही अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली थी। इसके बाद उथप्पा स्कोरबोर्ड पर 1 रन और लगा ही पाए थे कि राहुल शर्मा ने उनका विकेट चटका दिया। उथप्पा 30 गेंद में 51 रन की पारी खेलकर 9वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। उथप्पा ने वॉल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी भी की थी।
बात करें मैच की तो मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट खोकर 211 रन लगा दिए थे। 212 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स 20 ओवर में 122 रन ही बना पाई और 89 रन से मैच हार गई। भीलवाड़ा की ओर से 5 बल्लेबाज सिंगल डिजीट स्कोर पर आउट हुए। तिलकरत्ने दिलशान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। मणिपाल की ओर से इमरान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। कप्तान हरभजन सिंह को 1 विकेट मिला। परविंदर अवाना को 2 विकेट मिले।