Headlines
Loading...
LLC T20: लेंडल सिमंस की धुंआधार पारी गई बेकार, क्रिस गेल की आतिशी पारी से जीता गुजरात,,,।

LLC T20: लेंडल सिमंस की धुंआधार पारी गई बेकार, क्रिस गेल की आतिशी पारी से जीता गुजरात,,,।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा मुकाबला बुधवार को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 3 रन से हरा दिया। गुजरात की इस लीग में यह पहली जीत थी तो वहीं भीलवाड़ा किंग्स की यह पहली हार थी।यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा, क्योंकि भीलवाड़ा की टीम को आखिरी ओवर में 14 रन की जरूरत थी, लेकिन श्रीसंत ने इन रनों को डिफेंड कर लिया और अपनी टीम को 3 रन से जीत दिला दी।

इस मैच में कैरेबियाई बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला। पहले गुजरात जायंट्स के लिए क्रिस गेल ने आतिशी पारी खेली तो वहीं बाद में भीलवाड़ा किंग्स की ओर से लेंडल सिमंस ने 61 गेंद में 99 रन ठोक दिए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। सिमंस ने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए। सिमंस ने इस दौरान 150 से उपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। सिमंस को छोड़कर भीलवाड़ा की ओर से कोई और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इरफान पठान इस मैच में 9 रन बनाकर आउट हो गए।

बात करें मैच की तो भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने आई गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। गुजरात की ओर से क्रिस गेल ने 27 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन ठोक दिए। सलामी बल्लेबाज जैक कैलिस ने 7 गेंद में 14 रन बनाए। कप्तान पार्थिव पटेल 14 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए।

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा की टीम की शुरुआत खराब रही और 14 रन पर ही उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। तिलकरत्ने दिलशान (1) और मिरे (8) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिमंस ने रॉबिन बिष्ट के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई। रॉबिन बिष्ट 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन सिमंस की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही। सिमंस ने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।