Headlines
Loading...
NZ Vs SA Live Score Updates: साउथ अफ्रीका की दमदार बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड को दिया 358 का लक्ष्य,,,।

NZ Vs SA Live Score Updates: साउथ अफ्रीका की दमदार बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड को दिया 358 का लक्ष्य,,,।

वनडे वर्ल्ड कप-2023 में आज इस बार बेहतरीन फॉर्म में चल रही दो टीमें आमने-सामने खेल रही है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भिड़ रही है। न्यूजीलैंड को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ एक मैच हारी है और लगातार जीत हासिल करती आ रही है। दोनों टीमों ने टॉप-4 में हैं। साउथ अफ्रीका छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं न्यूजीलैंड हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी।

पढ़ें मैच के लाइव अपडेट्स

* न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
* न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी आए हैं।
* साउथ अफ्रीका भी एक बदलाव के साथ उतरी है, तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा आए हैं।
* मैच अपने नियत समय से शुरू हो चुका है। क्विंटन डिकॉक के साथ कप्तान टेम्बा बावुमा उतरे हैं।
* साउथ अफ्रीका की धीमी शुरुआत, पांच ओवर में बने 15 रन।
* क्विंटन डिकॉक को लगी चोट। फिजियो ने मैदान पर उन्हें देखा।
* साउथ अफ्रीका को पहला झटका लग गया है। टेम्बा बावुमा आउट हो गए हैं। नौवें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें डेरिल मिचेल के हाथों स्लिप में कैच कराया, बावुमा ने 24 रन बनाए।
* साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे हो गए है। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर रासी वन डर डुसैं ने एक रन लेकर टीम के 50 रन पूरे कर दिए।
* डुसैं ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार टीम का शतक पूरा किया।
डिकॉक के 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
* 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डुसैं ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
* डिकॉक ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मार अपना शतक पूरा किया। ये उनका इस वर्ल्ड कप का चौथा शतक है।
* 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर डिकॉक आउट हो गए हैं, टिम साउदी ने उन्हें आउट किया।  *डिकॉक ने 116 गेंदों पर 114 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले।
* 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डुसैं ने चौक मार अपना शतक पूरा किया।
* साउथ अफ्रीका के 350 रन पूरे हो गए हैं।
डेविड मिलर ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
* साउथ अफ्रीका का पारी खत्म हो गई है। इस टीम ने 50 ओवरों में 357 रन बनाए हैं। और न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 358 रन बनाने की चुनौती दी है। 
* थोड़ी देर में न्यूजीलैंड अपनी पारी की शुरुआत करेगा।
* 358 रन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर न्यूजीलैंड के ओपनर बैट्समैन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना चाहेंगे।