Headlines
Loading...
अफ्रीका ODI सीरीज के लिए चुनी गई खतरनाक 15 सदस्यीय टीम इंडिया, वर्ल्ड कप वाले सिर्फ 6 खिलाड़ी ही होंगे शामिल,,,।

अफ्रीका ODI सीरीज के लिए चुनी गई खतरनाक 15 सदस्यीय टीम इंडिया, वर्ल्ड कप वाले सिर्फ 6 खिलाड़ी ही होंगे शामिल,,,।

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की अजेय बढ़त अपने नाम कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच कल रविवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी 20 की सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में तो उन्हें खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में चुना गया है तो वहीं वनडे और टेस्ट की टीम में बदलाव होने के आसार हैं।

विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा उसके अंदर वर्ल्डकप 2023 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी चुना जा सकता है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की चयनसमिति सिर्फ 6 खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका दे सकती है, जबकि अन्य 9 खिलाड़ियों का चयन घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

इन 6 खिलाड़ियों को मिलेगा टीम इंडिया में मौका

अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की तो यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज से टीम इंडिया आगामी वनडे टूर्नामेंट की तैयारियों में व्यस्त हो जाएगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की चयनसमिति दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 6 ऐसे खिलाड़ियों का चयन कर सकती है जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से हिस्सा लिया है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों का चुनाव कर सकती है।

इन नए खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वर्ल्डकप में भाग लेने वाले 6 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि , मैनेजमेंट 9 अन्य खिलाड़ियों का चयन घरेलू क्रिकेट के आधार पर किया जा सकता है।

इस अफ्रीकी सीरीज में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, टी. नटराजन, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, टी. नटराजन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।