Headlines
Loading...
तीन T-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी अफगानिस्तान की टीम, जानिए पूरा शेड्यूल,,,।

तीन T-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी अफगानिस्तान की टीम, जानिए पूरा शेड्यूल,,,।

अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ 3 टी-20 मैचों की श्रंखला खेलने के लिए भारत आएगी। अफगानिस्तान की टीम अगले साल जनवरी माह में भारत आएगी। इस बात की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से मंगलवार देर शाम को दी गई है। 3 टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और 17 जनवरी तक चलेगी।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए जनवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी। तीन टी-20 मैच 11 जनवरी, 14 जनवरी और 17 जनवरी को खेले जाएंगे।

बता दें कि अफगानिस्तान और भारत के बीच पहला टी-20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टी-20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टी-20 मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा।पहली बार भारत औरअफगानिस्तान तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैँ।

इससे पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच 5 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमे सभी मैचों में भारत को जीत मिली है। हाल ही में अफगानिस्तान की टीम भारत में विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए आई थी। विश्वकप में अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर रही। अफगानिस्तान की टीम ने इस विश्वकप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश को मात दी थी।

गौर करने वाली बात है कि विश्वकप में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज करके फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए सूर्य कुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है।